
ताज़ा ख़बरें
महाराष्ट्र में कोरोना के 845 नए मरीज, 17 की मौत
मुंबई- 21 नवंबर। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 845 नए मरीज मिले, जबकि पिछले 24 घंटे में 17 मरीजों ने दम तोड़ दिया। सूबे में कोरोना के कुल 9,799 मरीजों का इलाज जारी है, जिसमें मुंबई में उपचाररत 2,758 मरीज भी हैं।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 730 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 6,46,87,403 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 66,29,875 संक्रमित पाए गए। इनमें से 64,75,682 संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 1,40,739 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।



