
महाराष्ट्र में कोरोना के 1,100 नए संक्रमित मिले, आज कोरोना से 4 मरीजों की मौत
मुंबई- 19 अप्रैल। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 1,100 नए संक्रमित पाए गए हैं, जबकि आज कोरोना से 4 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में 6102 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना नियमावली का पालन करने की अपील सभी नागरिकों से की है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना के 1,100 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से सूबे में चार लोगों की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना से मृत्यु का औसत 1.82 प्रतिशत है। सूबे में आज 1,112 कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद आज छुट्टी दे दी गई है। राज्य में कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने वालों का औसत 98.11 प्रतिशत है। राज्य में अब तक 8,68,33,770 कोरोना की जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे नमूनों में से 81,58,393 नमूने पॉजिटीव पाए गए हैं। नमूनों में कोरोना पॉजीटिव पाए जाने का औसत 09.40 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में 01 जनवरी 2023 से अब तक 72 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। इनमें से 73.61 प्रतिशत मौतें 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों में हुई है। इसलिए सभी नागरिकों को कोरोना नियमावली का पालन करने की अपील स्वास्थ्य विभाग ने की है।



