
महज 11 हजार रुपये में अब दूल्हा हेलीकॉप्टर नुमा कार से जा सकता है बारात
भागलपुर- 21 अप्रैल। आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है। ऐसा ही कुछ महेशखुट के टेंट व्यवसायी ने कर दिखाया है। टेंट व्यवसायी दिवाकर सुमन ने बारात के लिए अपने कार को हेलीकॉप्टर के समान बनवा दिया है। गुरुवार को तिलकामांझी चौक के एक कार दुकान के समीप खड़ी हेलीकॉप्टर लुक वाली कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोई इसे अपने मोबाइल में कैद कर रहा था तो कोई सेल्फी लेने में मग्न था।
दिवाकर कुमार टेंट व्यवसायी ने अपने व्यवसाय को और मजबूत करने के लिए इस नुस्खा को इख्तियार किया है। उन्होंने यूट्यूब में देखकर एक कार को हेलीकॉप्टर का मॉडल दे दिया और उसे दूल्हा गाड़ी के रूप में तैयार किया। दूल्हा गाड़ी के रूप में यह हेलीकॉप्टर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। खगड़िया महेशखूंट का रहने वाला दिवाकर ने कहा कि इस कार का मॉडल हेलीकॉप्टर के रूप में मैंने सीवान में तीन लाख रुपये के खर्च से बनाया और कोई भी दूल्हा इस हेलीकॉप्टर वाली गाड़ी पर बैठकर शान से अपनी शादी में जा सकते हैं। अभी इस हेलीकॉप्टर नुमा गाड़ी का रीमॉडलिंग तिलकामांझी के बादल ऑटो इलेक्ट्रिक वर्क में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के शादी में भी दूल्हा ग्यारह हजार रुपए में हेलीकॉप्टर से जाकर शादी कर सकेंगे।



