तिनसुकिया (असम)-05। तिनसुकिया जिला के माकुम के कलाबाड़ी स्थित मस्जिद के इमाम हत्या मामले में पुलिस ने हत्या के महज कुछ घंटे के भीतर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह फजर की नमाज की आजान के बाद मस्जिद के इमाम तजिबुर इस्लाम की बड़ी बेरहमी से धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पूरी घटना के बारे में एक व्यक्ति स्वयं को चश्मदित बताकर घटना की जानकारी मीडिया और पुलिस को दी। इब्राहिम अहमद ने बताया कि फजर की अजान के बाद मस्जिद के इमाम सुन्नत नमाज भी अदा नहीं कर सके उससे पहले ही एक व्यक्ति हाथ में धारदार हथियार लेकर ईमाम पर हमला कर दिया। मैंने इमाम को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन हत्यारा इमाम की हत्या कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस को चश्मदित इब्राहिम अहमद पर शक हुआ पुलिस ने सख्ती से इब्राहिम से पूछताछ की और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि फिलहाल जांच प्रारंभिक स्तर पर है। इसलिए विस्तृत जानकारी साझा नहीं किया गया है। इब्राहिम ने ही मस्जिद की इमाम की हत्या की है। इमाम मूल रूप से बिहार का रहने वाला बताया गया है।
पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव बना हुआ है। तनाव को देखते हुए इलाके में काफी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है।