कोलकाता- 23 नवंबर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में अपनी पार्टी के कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं को गिरफ्तार करवाने की चेतावनी दी है। ममता ने कहा है कि तुम केंद्रीय एजेंसियों के जरिए हमारे चार लोगों को पकड़ोगे तो तुम्हारे पुराने मामले फिर से खुलवाकर मैं तुम्हारे आठ लोगों को जेल में डालूंगी।
इसके खिलाफ वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी है। दक्षिण 24 परगना के जयनगर दलुआखाली में गुरुवार को जनसभा करने पहुंचे शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने सरेआम प्रशासन के दुरुपयोग की बात की है। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराऊंगा।
ममता ने यह भी कहा है कि अब इनके खिलाफ राजनीतिक बदलाव लेना होगा। इन्हें प्रत्येक मतदान केंद्र पर हराकर बैग में भरकर वापस भेजना होगा। उनके इस बयान को हिंसक करार देते हुए शुभेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी ने जहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में यह बात कही है वह हेयर स्ट्रेट थाना इलाके में पड़ता है। मैं उसी थाने में जाकर ममता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराऊंगा।