
मप्रः पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने सोशल मीडिया एक्स पर बदला अपना बायो,लिखा-भाई और मामा
भोपाल- 14 दिसंबर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर अपना बायो बदल दिया है। पिछले कई सालों तक प्रदेश पर राज करने के बाद शिवराज सिंह चौहान अब पूर्व मुख्यमंत्री बन गए हैं। मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) की प्रोफाइल बदल कर फार्मर चीफ मिनिस्टर आफ मध्य प्रदेश लिखा। लेकिन कुछ ही घंटों बाद शिवराज ने अपने बॉयो में ‘भाई और मामा’ भी जोड़ दिया है।
शिवराज ने 24 घंटे के भीतर ही एक बार फिर अपने सोशल मीडिया बायो में बदलाव किया है। दरअसल, एक दिन पहले ही बुधवार को शिवराज सिंह चौहान ने अपना ट्वीटर पर बायो अपडेट किया था। जहां उन्होंने फार्मर चीफ मिनिस्टर आफ मध्य प्रदेश लिखा था। इसी बीच गुरुवार सुबह शिवराज ने एक बार फिर अपना सोशल मीडिया बायो बदला है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट के बायो में फॉर्मर चीफ मिनिस्टर ऑफ मध्य प्रदेश से पहले ‘भाई और मामा’ लिख लिया है। अब सियासी गलियारों में इसको लेकर चर्चा होने लगी है। इसके कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।