
मधुबनी-20 नवंबर। कलुआही थाना क्षेत्र के क्षेत्र बेलाही मंगा टोल निवासी मनोज मुखिया पिता चुनावई मुखिया को आज बुधवार सुबह कलुआही एवं रहिका सीमा पर देसी चुलाइ शराब 20 लीटर तस्करी करते हुए पकड़ लिया गया। शराब बंदी होने से स्थानीय प्रशासन की परेशानी के साथ साथ कमाई की अच्छी जरिया बन गयी थी। राज्य में हो रही नकली शराब से मृत्यु होने के बाद सरकार की सख्ती को देखते हुए अब स्थानीय पुलिस प्रशासन में सरकार की सख्त रबैय से हड़कम्प मची हुई है। शराब कारोबारी में भी अब सरकार की रबैया देख दहशत फैल गयी है,अब देखना है कि ये दहशत कब तक और किस हद तक रहती है। मालूम हो कि शराब बन्दी के बाद शराब तस्करी इस हद तक पहुच गयी है कि मानो कमाई की लॉटरी सी लग गयी हो। इधर बुधवार को सुबह से घाट लगाये हुए चौकीदार किशोरी पासवान,ललन पासवान एवं राजाराम यादव द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़े गए शराब कारोबारी को थाने के सुपुर्द कर दिया गया।



