
मधुबनी सदर अस्पतान में सुविधा के नाम पर खानापूर्ति, ईएनटी व आईवार्ड में जाना हुआ दुश्वार
मधुबनी। सदर अस्पताल के आईवार्ड,ईएनटी एवं फिजियोथेरेपिस्ट भवन के सामने लगे जलजमाव व जंगली घासों की वजह से मरीजों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठा रहा है। वहीं वार्ड के सामने कई पुराने व जर्जर वाहन भी रखे हुए हैं,जिस कारण भी आए दिन सांप-बिच्छु के निकलने की संभावना बनी रहती है। मरीजों को जिस रैंप के सहारे आईवार्ड जाना होता है,उस जगह पर भी बेतरीब ढंग से ईंट के टुकरे रखे हुए हैं तथा घास उग आए हैं। आम मरीजों ने जिला प्रषासन से मांग किया है कि वहां नेत्र से संबंधित बीमारियों का इलाज करवाने मरीज पहुंच रहे हैं, ऐसे में विभाग को तुरंत चाहिए कि वहां रैंप के पास घास व बेतरीब ढंग से रखे ईंट को हटाया जाय। मालूम हो कि अब सदर अस्पताल में दो-दो नेत्र सर्जन के रहने व ईएनटी विभाग में भी चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति हो गई है। ऐसे में काफी संख्या में मरीज यहां पहुंच रहे हैं। साथ ही फिजियोथेरेपी भी यहां होती है। सदर अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.आकांक्षा ने बताया कि यहां वर्तमान में दो दिन मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया जा रहा है। ऐसे में यहां काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। ओपीडी में भी लगभग 40 से 45 मरीज पहुंच रहे हैं। पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर दी गई है। उपलब्ध संसाधनों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।



