
मधुबनी शहर में झपट्टा मार गिरोह का आतंक, नगर थाना पुलिस को चैलेंज देकर फिर दिया वारदात को अंजाम
मधुबनी- 05 अगस्त। मधुबनी शहर में इन दिनों झपट्टा मार गिरोह के आतंक से महिलाओं को घर से निकलना दुभर हो गया है। नगर थाना क्षेत्र में आए दिन झपट्टा मार गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन कमज़ोर साबित हो रहे हैं। नगर थाना क्षेत्र के शहर के आदर्श नगर कौलनी मे दिन दहाड़े राज कुमार दास की पत्नी रेखा दास के गले से बाइक पर सवार झपट्टा मार गिरोह ने सोने का चेन झपटकर नौ दो ग्यारह हो गया।महिला ने जोर से चिल्लाई पर झपट्टा मार गिरोह भागने में सफल रहा।स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशन तक पिछा किया पर कुछ भी हासिल नहीं हुआ। इस सन्दर्भ में महिला से जब पुछा गया तो उन्होंने कही कि मै अपने देवर के घर से घुमकर आ रही थी। इसी क्रम में पिछे से हरे रंग का टिशर्ट मे बाइक पर दो युवक सवार मेरे गले में डेढ भर का सोने का चेन झपट्टा मारकर भागने में सफल रहा।मेरे पति राज कुमार दास ने नगर थाना, 112,और राजनगर थाना को घटना की जानकारी दिए। पर घटना के आधे घंटे के बाद नगर थाना और राजनगर थाना घटनास्थल पर पहुँचे लेकिन नगर थाना ने यह कहकर टाल दिया कि मेरा क्षेत्र नहीं है। जबकि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 7 का मामला है। वही राजनगर थाना मामला को लिख पढकर चले गए। ऐसे में अब मामला अटकता है कि आखिर कौन से थाना में आदर्श नगर कौलनी है। जबकि पुर्ण रूप से शहर में झाड़ी टोल नवरतन कौलनी, कुटी चौक और आदर्श नगर कौलनी है। घटनाओं से महिलाओं के अन्दर दहशत फैल गई है। घर से निकलने में असुरक्षित महसूस कर रही है। आखिर दिन प्रतिदिन इस तरह की घटना शहर में घट रही है। लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे। अब सवाल उठता है कि लोग कौन से थाना के अन्तर्गत हैं