
मधुबनी शहर में चलेगा अतिक्रमण मुक्ति अभियान,डीएम ने नगर निगम की समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश
मधुबनी- 28 मई। बरसात का मौसम आने को है, ऐसे में नगर निगम क्षेत्र के नालों की सफाई मॉनसून आने से पहले अच्छी तरह से पूर्ण कर ले, ताकि, बारिश के मौसम में वर्षा जल निकासी की दिक्कत न हो। उक्त बातें जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में नगर निगम मधुबनी द्वारा किये जाने वाले कार्यो एवं आधारभूत संरचना में प्रगति की समीक्षा बैठक में निगम के अधिकारियों से कही। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी आए दिन दिखने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए बस स्टैंड,मधुबनी के पास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के लगभग सभी प्रमुख रास्तों और चोक-चोराहों को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने की आवश्यकता को देखते हुए नियमित रूप से अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि एक बार हटाए जाने के बावजूद भी कोई पुनः अतिक्रमण करते हैं, तो कड़ी चेतावनी देते हुए उनके अतिक्रमित समान को’ जब्त कर लिया जाए। नाले में कचड़ा डालने की प्रवृति को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से आर्थिक दंड वसूल किया जाए। चूंकि, नगर’ निगम द्वारा नियमित रूप से कचड़ा संग्रहण के लिए गाडियां चलाई जा रही हैं, ऐसे में साफ सफाई रखना आम नागरिक की भी जिम्मेवारी है। ’उन्होंने कहा कि जल्द ही वे नगर निगम क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकलेंगे और सभी बातों का जायजा लेंगे। उन्होंने तिलक चैक स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी को और सुविधाजनक बनाने और सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों को देखते हुए नगर भवन मधुबनी के मरम्मती कार्य को जल पूर्ण कर सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को भी निर्देशित किया है कि गिरधारी पब्लिक लाइब्रेरी में यदि चुनाव संबंधी कोई सामग्री रह गई हो तो उसे जल्द से जल्द खाली कर दें। ताकि इसका भी विकास किया जा सके। मौके पर नगर आयुक्त अनिल चोधरी, जिला गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी अमेत विक्रम बैनामी, जिला विकास शाखा की प्रभारी पदाधिकारी निधि राज, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



