
बिहार
मधुबनी शहर में केक हाउस का उद्घाटन,दो सौ से लेकर एक हजार तक का केक रहेगा उपलब्ध
मधुबनी-22 अगस्त। शहर के गिलेशन बाजार स्थित रौशनी केक हाउस का मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान बिंदु गुलाब यादव ने बताया कि शहर वासियों को सस्ते दामों पर अब रौशनी केक हाउस में अनेक तरह के केक मिल जायेगा। कहा कि यह कार्य सराहनीय है। जिससे शहर के लोगों को अब ज्यादा दूर नहीं जाना होगा।
वहीं केक हाउस के संस्थापक प्रवीण कुमार ने बताया कि यहां पर दो सौ से लेकर एक हजार तक का केक उपलब्ध है। तथा इसके साथ पेटीज,पीजा,बर्गर,ईग रौल,मंचूरियन कम दामों पर मिल जायेगा। मौके पर अवधेश कुमार,नागेश्वर कुमार यादव,मोव अतीफ एवं आदि लोग मौजूद थे।



