
मधुबनी शहर में अपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी, छिनतई मामलों में पुलिस की कार्रवाई सिफर, पुलिस का कार्य निभा रहे शहर वासी!
मधुबनी- 04 अक्टूबर। नगर थाना क्षेत्र में अपराधिक वारदातों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। शहर में आये दिन चलते किसी भी महिलाओं का अपराधी दिनदहाड़े चेन छीनकर फरार हो रहे हैं। तथा पुलिस को सीसीटीवी फोटो रहने के बावजूद कार्रवाई सिफर है। लगातार चेन छिनतई की तीन वारदात हो चुके हैं। परंतू नगर थाना पुलिस उक्त वारदातों का खूलासा करने में विफल साबित हो रही है। इसी क्रममें मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के बाटा चोक स्थित इलाहाबाद बैंक से एक महिला 50 हजार रुपए निकाल कर बाहर खड़ी थी, कि इसी बीच तीन लूटेरे महिला से 50 हजार रूपया छीनकर फरार हो गया। जिसमें से एक लुटेरे को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। परंतू दो अन्य लुटेरे 50 हजार रूपये लेकर भागने में सफल रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने एक लुटेरे को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लुटेरे की पहचान बेगूसराय जिला के तेघरा गांव निवासी संजीत पांडे के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार महिला पैसा निकाल कर बैंक के बाहर खड़ी थी, तभी तीन व्यक्ति उक्त महिला के पास आ गये। उस के बाद झपट्टा मार कर फरार हो गये। जिसकी सूचना नगर थाना को दी गई। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए लुटेरा से हर पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है। फिर उसे कानूनी प्रक्रिया करने के बाद हिरासत में भेज दिया जायेगा। उन्होने कहा कि अन्य दो फरार चल रहे है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर नगर थाना पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। अब आलम यह है कि मधुबनी शहर में लगातार छिनतई की वारदात हो रही है और उन अपराधियों को पूलिस नही पकड़ पा रहा है। लेकिन पुलिस के कार्य को मजबुरन जान हथैली पर लेकर स्थानीय लोग अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर रहे हैं।