
मधुबनी में सेवानिवृत्त नर्स से 5 लाख की लूट
मधुबनी- 20 सितंबर। नगर थाना क्षेत्र के मधुबनी-रैयाम मुख्य सड़क पर भौआड़ा में एक सेवानिवृत्त नर्स से बाईक सवार दो अपराधियों ने 5 लाख रुपये लूट लिया और फरार हो गया। पीड़ित महिला ने दरभंगा जिला के केवटी थाना क्षेत्र के समैला गांव निवासी गिरिजा देवी ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस शहर की नाकाबंदी कर छापामारी कर रही है। पीड़ित नर्स गिरिजा देवी रहिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सेवानिवृत्त हुई थी।
पीड़ित महिला ने बताया कि अपनी बच्ची की शादी में जो कर्ज हो गया था। जिन लोगों से कर्ज ली थी, उसे कर्ज को अदा करने के लिए रुपये एसबीआई मधुबनी से निकाल एक ओटो से घर जा रही थी, इसी क्रम में भौआड़ा के पास अचानक बाईक सवार अपराधी आये और मेरा पैसा से भरा थैला छीनकर फरार हो गया।
इधर नगर थानाध्यक्ष राजा दल बल के साथ मामले की छानबीन में जुट हुए हैं।



