मधुबनी- 27 मई। आगामी एक जून को वैश्य सूड़ी समाज संगठन के प्रस्ताविक सम्मलेन के तैयारी समिति की बैठक मंगलवार को स्थानीय एक होटल में विष्णु राउत के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें सम्मेलन की सफलता और संचालन पर निर्णय लिया गया। तथा सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अपने पूर्वज के चित्र पर माल्यार्पण करने और अतिथि प्रतिनिधि का स्वागत किया जाए। वहीं बैठक में शहर के विकास की समस्या और संगठन के विस्तार पर भी चर्चा एवं प्रस्ताव लिया जाएगा। तैयारी समिति के संयोजक नागेन्द्र राउत ने तैयारियों के संबंध में बैठक में उपस्थित समिति के सभी सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी। बैठक मे संगठन के संरक्षक सह मार्ग दर्शक हनुमान प्रसाद राउत,संतोष सम्राट,अरविंद पुर्व,कृष्णा महासेठ, कमलेश कारक,अमरेंद्र मंडल, मिथलेश प्रधान,कृष्णा महासेठ,मदन राउत सहित अन्य उपस्थित थे।
