मधुबनी- 30 अप्रैल। मधुबनी शहर के तिलक चोक स्थित नार्थ बिहार का पहला मेदांता कलेक्शन सेन्टर का उद्घाटन रविवार को पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ ने फीता काटकर किया। दीप प्रज्वलित कर मेदांता लैब की शुरुआत की गयी। उद्घाटन के अवसर पर मो. अमानुल्लाह खान,अजय प्रसाद,प्रह्लाद पुर्वे,काजोल पूर्वे,मनोज कुमार मुन्ना सहित मेदांता के सटेट हेड रंजीत कुमार,एरिया मैनेजर महेश नारायण,एरिया मैनेजर इरशाद अहमद,अभिजीत आदि मौजूद थे।
मौके पर मेदांता के फेरेंचाईजी ऑनर रामरंजन साह ने बताया कि उचित मूल्य पर सही जांच की व्यवस्थ रहेगी। उन्होने बताया कि मेदांता के आ जाने से अब मधुबनी शहर में जांच के लिए किसी को बाहर जाने की जरूरत नही पड़ेगी। हर तरह के जांच की व्यवस्थ एक छत के निचे रहेगी।