
मधुबनी। जिले के बासोपट्टी से एक पंचायत के मुखिया की जीत के जश्न में डूबे समर्थकों का सरेआम हथियार लहराते वायरल वीडियो सामने आया है। जिससे एकबार फिर सूबे में कानून व्यवस्था की तमाम दावों की पोल खुल गई है। वायरल वीडियो मढ़िया पंचायत का बताया जा रहा है। यह पंचायत बासोपट्टी थाना के क्षेत्र में आता है। हालांकि हमारी न्यूज़ टीम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व इसी पंचायत के पूर्व मुखिया पवन यादव की दिनदहाड़े बीच चौराहें पर गोलियों से छलनी कर सरेआम हत्या कर दी गई। उसी दौरान एक अपराधी को पकड़ कर ग्रामीणों ने भी मार डाला।इतना संवेदनशील पंचायत होने के बावजूद वायरल वीडियो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि पंचायत में चुनाव और आदर्श आचार संहिता के दौरान भी पुलिस की लचर व्यवस्था से साफ जाहिर होता है कि बासोपट्टी पुलिस प्रशासन के इलाके में लौव एंड आर्डर का कितना पालन हो रहा है और अपराधियों में कानून का कितना भय है।बहरहाल बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है, जांचोंउपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।



