नई दिल्ली- 11 नवम्बर। पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पद्मश्री पुरस्कार विजेता बिहार के मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित रांटी गांव निवासी दुलारी देवी के उपहार से अभिभूत होकर उनका आभार व्यक्त किया। दुलारी देवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मधुबनी पेंटिंग भेंट की थी। 55 वर्षीया दुलारी देवी अलग-अलग विषयों पर अब तक तकरीबन 8 हजार पेंटिंग बना चुकी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन में दुलारी देवी के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट में कहा, “दुलारी देवी जी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें #PeoplesPadma से सम्मानित किया गया है। वह बिहार के मधुबनी की रहने वाली हैं और एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं। पद्म अलंकरण समारोह के बाद पुरस्कार विजेताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने मुझे अपनी कलाकृति भेंट की। उनके सादगीपूर्ण हावभाव से अभिभूत हूं। उनका आभार और अभिनंदन करता हूं।”
