
बिहार
मधुबनी जिला वासियों की बिजली समस्या एक कॉल से होगी दुर
मधुबनी-10 जुलाई। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले के विधुत उपभोक्ताओं से अपील करते करते हुए कहा है कि अपनी विधुत आपूर्ति समस्याओं यथा फ्यूज कॉल,विधुत बाधा आदि के लिए अपने सबंधित विधुत डिवीजन के निम्न कॉल सेंटर पर फोन करे। उन्होंने कहा कि जिले में विद्युत विभाग के तीन डिवीजन हैं जिनके कॉल सेंटर के नंबर पर विद्युत आपूर्ति में बाधा संबंधी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसको लेकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। कॉल सेंटर के मोबाइल नंबर इस प्रकार हैं।
मधुबनी डिवीजन विद्युत कॉल सेंटर 9264456414, जयनगर डिवीजन विद्युत कॉल सेंटर 9264190783 एवं झंझारपुर डिवीजन विद्युत कॉल सेंटर 9264456415



