मधुबनी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में शराब बरामदगी व पियक्कड़ सहित 9 तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी-31 जुलाई। जहां एक ओर बिहार सरकार शराबबंदी को कामयाब बनाने के लिए योजना पर योजना बना रही है। परंतू शराबबंदी का कामयाब नही हो पा रही है। मधुबनी जिले रविवार एवं शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में शराब बरामदगी के साथ-साथ पियक्कड़ सहित नौ तस्कर गिरफ्तार किया गया।


झलोन चैक से 3 नशेड़ी गिरफ्ता
लदनियां थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम गष्ती के क्रम में झलोन चोक से नशे के हालत में तीन नशेड़ी को एक साथ पकड़ा। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह शनिवार की शाम नेपाल की ओर से नशे के हालत में तीन नशेड़ी आ रहा था। संध्या गस्ती पर निकले पुलिस दल झलोन चोक पहुंचे। तीनों नशेड़ी को पुलिस दबोच लिया। पकड़ा गया नशेड़ी की पहचान आजय कुमार सिंह खाजेडीह,हरेराम राय लक्ष्मीपुर सहोरबा एवं सोमन भंडारी लछमिनियां गांव के रुप में की गई। उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच में अल्कोहल पुष्टि के बाद केस दर्जकर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया।


सुगौना गांव से पियक्कड़ गिरफ्तार
रहिका थाना क्षेत्र में लगातार शराब पी कर हो हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि शंध्या गष्ती टीम को सुचना मिली कि शराब पीकर पियक्कड़ सुगौना गांव पास हंगामा कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर सुगौना गांव निवासी मो. उस्मान को गिरफ्तार कर चिकित्सीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पियक्कड़ को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया।


अरेर में शराब के साथ महिला कारोबारी समेत दो गिरफ्तार
अरेर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में शराब के साथ एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी के खिलाफ कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अरेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्व. लूटन मुखिया के पत्नी ममता देवी को सवा दो लीटर चुलाई के साथ गिरफ्तार किया है। जो बिजलपुरा गांव की बताई जा रही है। उक्त महिला कारोबारी शराब के मामले में तीन बार जेल जा चुकी है। वहीं, दूसरी कार्रवाई पुलिस ने विशनपुर के मिश्रीराम के पुत्र रोहित राम को सात बोतल नेपाली देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। अरेर एसएचओ राजकिशोर ने बताया कि दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।


बभंनगामा गांव से शराब तस्कर महिला गिरफ्तार
बिस्फी के औंसी ओपी क्षेत्र के बभंनगामा में छापेमारी कर पुलिस ने बीती रात्रि एक सौ बोतल नेपाली सौफी शराब एवं दो लीटर चुलाई देसी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। ओपीध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने औंसी बभंनगामा गांव निवासी विनोद पासवान की पत्नी जिवछी देवी को शराब तस्कर के आरोप में गिरफ्तार है। मौके पर शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार महिला के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।


24 लीटर शराब के साथ 2 गिरफ्तार

रहिका थाना पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति तीन पहिया रिक्शा पर शराब लादकर पखरौनी ग्राम से रहिका की तरफ जा रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन करने हेतु पखरोनी चोक पहुंच रहिका थाना पुलिस ने जब दिन के करीब 1.25 बजे पखरौनी चोक पर एक रिक्शा चालक व उसपर एक बैठे व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगा। जिसे चोकीदार अनिल कुमार पासवान एवं लव कुमार के सहयोग से पकड़ लिया गया। रिक्शा की तलाशी लेने पर रिक्शा में रखे बोरा को खोलकर देखा, तो नेपाली देसी शराब 60 बोतल, रिक्शे के सीट के अंदर 20 बोतल देसी नेपाली शराब प्रत्येक बोतल 300 उस कुल मात्रा 24 लीटर बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने रहिका थाना क्षेत्र के पखरौनी वार्ड संख्या-05 के निवासी मो. शमशाद पिता कारी नदफ एवं महेंद्र मंडल पिता स्व0 अनंत मंडल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार लोगों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!