
बिहार
मधुबनी के मेहतरपट्टी में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
मधुबनी- 23 जनवरी। बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मेहतरपट्टी मुशहरी टोल में खेत जोतने के दौरान छतौनी गांव निवासी नथनी मंडल का 25 वर्षीय पुत्र फीरण मंडल की मौत हो गई। सूचना मिलते ही बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने अपने डलवाल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी को भेज दिया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि उक्त चालक गले खेतों की जुताई कर रहा था, उसी क्रम में ट्रैक्टर का चक्का एक बगल से धसने के कारण ट्रैक्टर बीच खेत में जाकर पलट गया। जिस कारण चालक फीरण मंडल की मौत हो गई।



