
मधुबनी के धनौजा गांव में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से दो बच्ची सहित तीन की मौत
मधुबनी- 13 जून। बेनीपट्टी थाना के धनौजा गांव में तीन बच्चों की मौत डूबने से हो गयी है। मृत बच्चें की पहचान धनौजा गांव के मोहन मंडल के पुत्र गुड्डू मंडल (8) व पुत्री खुशबू कुमारी (10) और उसी गांव के दिवेश मंडल की पुत्री दुर्गा कुमारी (10) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे खिलौना बनाने के लिए मिट्टी निकालने मिट्टी खनन से बने तालाबनुमा गढ्ढे में गया था। जहां संभावना जताई जा रही है कि बच्चें का पैर फिसल गया होगा। जिसके कारण तीनों की मौत हो गयी। उधर, कुछ देर बाद जब एक ग्रामीण उक्त गढ्ढे की ओर गया तब, बच्चों के डूबने की जानकारी लोगों को मिली। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन दौड़ पड़े और ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को बाहर निकाल कर अनुमंडल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों की जांच कर मृत घोषित कर दिया। बच्चों के मृत घोषित होने की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृत बच्चों के परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल बन गया। उधर, बेनीपट्टी पुलिस तीनों बच्चे के शव को पोस्टमार्टम में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू दिया। एसएसओ गौतम कुमार ने बताया कि परिजनों के लिखित आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल,पोस्टमार्टम में शव भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।