
मधुबनी के तोरियाही में बड़ी सड़क दुर्घटना, ट्रक ने साइकिल सवार दो लड़की को रौंदा, दोनों की मौत
मधुबनी- 26 मई। जिले के ललमनियां थाना क्षेत्र में तोरियाही ईदगाह के सामने एनएच 227 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रित होकर साइकिल पर सवार दो लड़की को रौंद डाला। अनियंत्रित ट्रक ने दाएं बगल में एक बिजली के खंभे एवं ईदगाह की दीवार को तोड़ते हुए नीचे आ गया। तथा आम के एक गाछ से टकरा कर रुका। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

घटना को देखते ही आसपास के ग्रामीण आ जूटे और ललमनियां पुलिस को भी घटना की सूचना दी। ग्रामीणों की सहायता से साइकिल पर सवार गंभीर रूप से दोनों लड़कियों को पुलिस आनन फानन में खुटौना सीएचसी पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने तोरियाही के राजेंद्र राम की 21 वर्षीया पुत्री रीभा कुमारी को मृत घोषित कर दिया जबकि दुसरी विनोद राम की 12 वर्षीया पुत्री सीता कुमारी की नाजुक हालत को देखते हुए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। परंतू रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों लड़कियां अपने घर से घोरमोहना स्थित किसी ग्राहक सेवा केंद्र से रुपये निकालने जा रही थी, तभी यह घटना हुई। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए इस संबंध में थाने में मामला दर्ज किया है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है। मृत लड़की के शव को पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी भेजा गया है। मृत लड़कियों के परिवार में कोहराम मचा है और तोरियाही गांव में मातम छा गया है।