
मधुबनी की बेटी दुबई में विश्व स्तरीय एडवर्टाइजिंग सम्मान से सम्मानित, भारत को किया गौरवान्वित
दिल्ली- 03 अप्रैल। बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत मधेपुर प्रखंड की बेटी को दुबई में लिंक्स द्वारा विश्व स्तरीय एडवर्टाइजिंग सम्मान से सम्मानित किया गया है। मधेपुर ड्योढी की बेटी अर्चना सिंह ने दुबई में ग्रांडपिक्स गोल्ड सिल्वर व ब्रोंज सहित एक दर्जन सम्मान प्राप्त कर भारत देश को गौरवान्वित की है।

इससे पूर्व भी श्रीमती अर्चना सिंह पीनाकील एवार्ड पाने वाली एशिया महादेश की प्रथम महिला प्रतिभागी बनने की सौभाग्य प्राप्त कर चुकी है।मधेपुर ड्योढी निवासी वरीय चिकित्सक डा तेजपति सिंह की पुत्री अर्चना सिंह को इस एवार्ड पर बधाई संदेश का तांता है।अर्चना को दुबई में आयोजित विश्वस्तरीय एडवर्टाइजिंग सम्मान ( लिंक्स)द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है।श्रीमती अर्चना के पिता ख्यातिलब्ध चिकित्सक डा टीपी सिंह ने बुधवार को बताया कि एलवाईएनएक्स(लिंक्स) की सम्मान कार्यक्रम दुबई में इन्हे एक साथ दर्जन भर पुरस्कार मिली है।श्रीमती अर्चना को ग्रांडपिक्स,गोल्ड सिल्वर,ब्रॉन्ज आदि कुल बारह सम्मान मिला है।

श्रीमती अर्चना सिंह सम्प्रति इम्पैक्ट बीबीडियो नेटवर्क एडवर्टाइजिंग एजेन्सी में एसोसिएट्स डायरेक्टर क्रियेटिव के पद पर कार्यरत हैं। श्रीमती अर्चना की पति अभियंता अनुप भारद्वाज इमेरेट्स एयरलाइंस में दुबई में कार्यरत हैं।विश्व वाड़मय के कैन्स लाईन्स इस बर्ष जून में फ्रांस में कैन्स सिटी में अर्चना सिंह को आमंत्रित करेगी। श्रीमती अर्चना बाल्यकाल से ही काफी मेधावी रहीं।अंग्रेजी में मेजर करने के बाद मैनेजमेंट कोर्स में तीन गोल्ड मेडल प्राप्त की।किंग्स कालेज लंदन में छात्रवृत्ति के साथ अर्चना का चयन हुआ। अर्चना का प्रथम योगदान अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक दिल्ली में हुई। यहां इन्हे प्रेसीडेंट एचीवमेंट एवार्ड व पीनैकिल एवार्ड मिली। अर्चना सिंह कुछ समय एमेजान में भी भीपी पद पर कार्यरत रही थी ।मधेपुर ड्योढी की बेटी अर्चना सिंह की उपलब्धि पर बुद्धिजिवियों ने आशीष मंगलकामना दिया है।