
मधुबनी की प्रीति ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स गेम में मारी बाजी
मधुबनी-20 नवंबर। 87 वीं बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर में 14-17 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी। मधुबनी जिले के खुटौना गांधी चौक के निवासी राधेश्याम प्रसाद की पुत्री प्रीति ने मुजफ्फरपुर में हुई खेल प्रतियोगिता में शॉटपुट व डिस्कस थ्रो में भाग लिया था। उसने शॉटपुट एवं डिस्कस थ्रो कर के राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान पाया। अंडर-16 में शॉटपुट एवं डिस्कस थ्रो में दो सिल्वर मेडल अपनी झोली में भर ली। माता कंचनवाला व पिता राधेश्याम प्रसाद बेटी की सफलता से गौरवावंतित है। पिता खुटौना स्थित गांधी चैक के समीप श्रृंगार का दुकान करते है।

छात्र के पिता ने बताया कि प्रीति बचपन से ही पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी रुचि रखती थी। उनके सफलता पर वरिष्ठ पत्रकार मोतीलाल मुखिया,खुटौना थानाध्यक्ष धन्नजय कुमार, लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल, ग्राम पंचायत राज्य खुटौना के मुखिया पति राजेश साह,दीपक पटवा,गोपाल अग्रवाल,प्रमोद जैसवाल,मार्गदर्शन शिक्षण संस्थान के संचालक शक्ति कुमार,मुरली कुमार व भगवानलाल साह ने बधाई देते हुए कहा कि खुटौना की बेटी ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत एवं लग्न से किया हुआ कार्य कभी असफल नही हो सकता है।



