
मधुबनीः डीएम ने बेनीपट्टी एवं जयनगर में छठ घाटों का लिया जायजा,दिए निर्देश
मधुबनी-08 नवंबर। जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर जिले में चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव का जायजा लिया। तथा विभिन्न छठ घाटों का भी निरीक्षण किया। बताते चलें कि जिलाधिकारी रविवार को देर शाम बेनीपट्टी एवं जयनगर अनुमंडलों का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ पंचायत के वार्ड संख्या-04 में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। साथ ही बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ पंचायत के छठ घाटों की साफ सफाई एवं सुरक्षात्मक इंतजामों का भी जायजा लिया।

अपने जयनगर दौरे में भी उन्होंने टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। तथा जयनगर के कमला नहर एवं बाबा पोखर स्थित छठ घाटों पर इंतजामों का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को जनसुविधाओं एवं घाटों की सुरक्षा के बारे में कई आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर उप विकास आयुक्त विशाल राज, बेनीपट्टी के एसडीएम अशोक कुमार मंडल, बेनीपट्टी के एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह,रविरंजन प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी,जयनगर अनुमंडलाधीन क्षेत्र में एसडीएम श्रीमती बेबी कुमारी,एसडीपीओ शौर्य सुमन,नगर पंचायत के मुख्यपार्षद कैलाष पासवान, जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह,नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार जयनगर उपस्थित थे।



