
बिहार
मदरसा शिक्षकों की 6 सूत्री मांगों का ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ ने किया समर्थन, कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने कहा- सरकार लगातार शिक्षकों के मुद्दों को कर रही है नज़रअंदाज़
पटना- 21 सितम्बर। ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नज़रे आलम ने आज पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर चल रहे मदरसा शिक्षकों के धरना में अपनी पूरी टीम मौलाना असद रशीद नदवी,जमीर खान,अशरफ रशीद के साथ भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने मदरसा शिक्षकों की लड़ाई को जायज़ और समय की ज़रूरत बताते हुए उनकी 6 सूत्री मांगों का पूर्ण समर्थन करने की घोषणा की।
नज़रे आलम ने कहा कि मदरसा और मदरसा शिक्षकों की बदहाल स्थिति पूरे शैक्षणिक ढांचे पर सवाल खड़ा करती है। ये शिक्षक समाज और क़ौम के बच्चों को शिक्षा का उजाला देने में लगे हुए हैं, लेकिन सरकार लगातार उनके मुद्दों को नज़रअंदाज़ कर रही है। हम उनकी सभी जायज़ मांगों के साथ हैं और तब तक संघर्ष का हिस्सा बने रहेंगे जब तक न्याय नहीं मिल जाता।
उन्होंने आगे कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ हमेशा से शिक्षा,रोज़गार,स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर आवाज़ उठाता रहा है और आगे भी यह जंग जारी रहेगी।