
बिहार
मई दिवस पर ईजरा की मुखिया जाहिदा खातुन ने श्रमिकों को दी शुभकामनाएं
मधुबनी- 01 मई। रहिका प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज ईजरा की मुखिया जाहिदा खातुन ने ‘मई दिवस’ पर ईजरा पंचायत के कामगारों एवं श्रमिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
मुखिया जाहिदा खातुन ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मई दिवस ‘श्रमेव जयते’ का उद्घोष करता हुआ, विकास की प्रक्रिया में श्रम के महत्व को रेखांकित करता है। मई दिवस’ हमारे कामगारों एवं श्रमिक वर्ग की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों के सम्मान का आयोजन है। मनरेगा योजना मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत के साथ साथ राज्य एवं केंद्र सरकार श्रमिक हितों के लिए समर्पित भाव से कार्य करते हुए उनके श्रम को सम्मान देने के लिए कृत संकल्पित है।



