मंगनीलाल मंडल के राजद में शामिल होने से पार्टी मिथिलांचल सहित बिहार में होगी मजबूतः राउत

मधुबनी- 19 जनवरी। जदयु के पुर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के राजद मे शामिल होने से मिथिलांचल के अतिपिछड़ा और गरीबों में खुशी का माहौल है। यही आंधी चुनाव के वक्त तुफान मे तबदील होकर बिहार में समाजिक न्याय और समाजवादी सरकार बनाने का काम मिथिलांचल के मतदाता करेंगे। उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समाजवादी नेता जेपी सेनानी हनुमान प्रसाद राउत ने कहा। श्री राउत ने कहा कि वर्ष 1978 में कर्पीरी ठाकुर ने 26 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा किया था। जिसमें तीन प्रतिशत आर्थिक रुप से उच्चयर्वग,तीन प्रतिशत महिलाओं,12 प्रतिशत पिछड़ा एवं 8 प्रतिशत अति पिछड़ा को देने की बात कही थी। उस समय कुछ नेताओं ने उसका विरोध किया था। उस समय नीतीष कुमार ने युवा जनता का समांनतर कमिटी गठन कर आरक्षण और कर्परी ठाकुर के खिलाफ अभियान चलाया था। इतना ही नहीं, बल्कि वर्ष 1979 में नीतीष कुमार जनसंघ के साथ मिलकर कर्पुरी ठाकुर के सरकार को सामंतवादी नेता के छाया में गिराने काम किया था। वैसी ही हालत को देखते हुए मंगनीलाल मंडल के अलावे रामवदन राय,विरेंदर चोधरी,भीम सिंह सहित दर्जनों नेताओं नीतीष कुमार से अलग का रास्ता इख्तियार कर दुसरी दुसरी पार्टी में चल गये हैं। श्री राउत ने कहा कि मंगनीलाल मंडल के राजद में शामिल होने से पार्टी मिथिलांचल सहित पुरे बिहार में मजबूत होगी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!