मधुबनी- 14 जून। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मंगानी लाल मंडल के चयन 2025 के विधान सभा चुनाव में मिल का पत्थर का साबित करेगा, जो एनडीए को मिथिलांचल में पराजय का राह दिखाएगा। उक्त बातें राजद के नेता वरिष्ठ एवं जेपी सेनानी हनुमान प्रसाद राउत एवं सुभेश चंद्र झा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा। उक्त दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव को बढ़ाई देते हुए कहा कि दल ने मंडल को राज्य पार्टी का कमान सौप कर अतिपिछड़ी जाति के नकली नेता बन कर राज करने बाला का चेहरा से नकाब उतार दिया है। जिस मिथिला ने वर्ष 2020 के चुनाव में नकली नेता को राज सौपा था, वही मिथिला इस बार उनको सत्ता से बाहर करेगा और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महा गठबंधन की सरकार को सत्ता सौंपेगी। उक्त दोनों नेता ने कहा कि मंगनी लाल मंडल में संगठन की क्षमता कार्य कर्ताओं से लगाऊँ के साथ-साथ अतिपिछड़ी जाति में जननेता के रूप में पहचान और बिस्वास कायम है। यही कारण है कि उन्हें जन नायक कर्पूरी ठाकुर के दत्तक पुत्र के रुप बिहार के राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता के पहचान है।
