नई दिल्ली- 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस और सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर मंगलवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश की पहली मेड इन इंडिया सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन सर्ववैक को लॉन्च किया। महिलाओं को अपनी चपेट में लेने वाला सर्वाइकल कैंसर दूसरी सबसे घातक बीमारी है। मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट करके यह जानकारी दी।
भारत में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के खतरे की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार जल्द ही स्कूली लेवल पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करेगी। इसी कड़ी में भारत में पहली बार मेड इन इंडिया सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन सर्ववैक विकसित की है, जिसको केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लॉन्च की।