काठमांडू- 15 जून। नेपाल की संसद में सीपीएन (यूएमएल) सांसद रघुजी पंत ने भारत में नेपाली राजदूत डॉ. शंकर शर्मा पर हिंदू राष्ट्र की वकालत करने का आरोप लगाया है। पंत ने गुरुवार को संसद में शर्मा पर संविधान विरोधी कार्य करने का भी आरोप लगाया।
पंत ने नेपाल के एक दैनिक समाचार पत्र को दिए गए शर्मा के एक साक्षात्कार का हवाला देते हुए टिप्पणी की कि नेपाली राजदूत शर्मा ने एक हिंदू राष्ट्र की वकालत करके धर्मनिरपेक्षता पर सवाल उठाया है।
पंत ने यह स्पष्ट करने की मांग की कि प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार हिंदू राष्ट्र के पक्ष में है या नहीं। उन्होंने प्रधानमंत्री प्रचंड के भारत में महाकालेश्वर और नेपाल में पशुपतिनाथ जाने पर भी सवाल उठाया।
प्रचंड के भारत यात्रा के दौरान महाकालेश्वर और हाल ही में पशुपतिनाथ के दर्शन करना तीखी बहस का विषय बनने लगे हैं।