भारत ने पहले T-20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

कोलकाता- 22 जनवरी। भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की विस्फोटक पारी खेली। भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लिश बल्लेबाजों को फिरकी के चक्कर में फंसाने वाले वरुण चक्रवर्ती को 23 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड की ओर से मिले 133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलायी। सैमसन 26 रन बनाकर आउट हुए। जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल पाए। इस बीच अभिषेक का कमाल जारी रहा और उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया। वो 79 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद तिलक वर्मा 19 रन और हार्दिक पांड्या 3 रन पर नाबाद रहे। भारत ने 43 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।

इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट चटकाए जबकि आदिल रशीद को एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवरों में दस विकेट खोकर 132 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर फिल साल्ट जीरो पर आउट हुए जबकि बेन डकेट 4 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि कप्तान जोस बटलर ने एक तरफ से मोर्चा संभाले रहा और 68 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा, हैरी ब्रूक ने 17 रन और आर्चर ने 12 रन का योगदान दिया। इनके अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट झटके। जबकि अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के खाते में दो-दो विकेट आये।

अर्शदीप के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड—

अर्शदीप सिंह ने कोलकाता में 2 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अभी तक 97 विकेट लिए हैं। इससे पहले स्पिनर युजवेंद्र चहल (96 विकेट) के नाम यह रिकॉर्ड था। दिलचस्प बात यह है कि अर्शदीप ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू के बाद 35 बार सलामी बल्लेबाजों को आउट किया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!