
भारत ने नेपाल के साथ हुए विभिन्न समझौतों की प्रगति का विवरण किया जारी
काठमाडू- 23 सितंबर। नेपाल के काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ की हालिया भारत यात्रा के दौरान हुए समझौते की प्रगति का विवरण शनिवार को सार्वजनिक किया। भारतीय दूतावास ने उन परियोजनाओं की एक लंबी सूची जारी की है जो यात्रा समझौते के अनुसार आगे बढ़ी हैं।
दूतावास के मुताबिक कुर्था-बिजलपुरा रेलवे लाइन चालू कर दी गई है जिससे नेपाल और भारत के लोगों के बीच संपर्क मजबूत हुआ है। इसी तरह नेपाल के विकास के लिए नेपाल-भारत विकास सहयोग और भारतीय अनुदान से निर्मित सामुदायिक विकास परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई है। इसके अलावा संखुवासभा के खांडबारी नगर पालिका में हिमालय किरण पब्लिक कैंपस के लिए बनाए गए कैंपस भवन का निर्माण, सुदुरपश्चिम प्रांत में तीन परियोजनाओं का निर्माण, टीकापुर बहुउद्देशीय परिसर, पशुपति शिक्षा मंदिर और सिद्धनाथ माध्यमिक विद्यालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
वर्ष 2003 से स्थानीय लोगों के लाभ के लिए नेपाल के विभिन्न जिलों में 546 परियोजनाएं शुरू की गई हैं। दार्चुला, संखुवासभा और उदयपुर जिलों में शिक्षा, जलापूर्ति और स्वच्छता के क्षेत्र में चार सामुदायिक विकास परियोजनाओं के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
भारत ने नेपाल के विभिन्न संगठनों को अब तक 974 एंबुलेंस और 234 स्कूल बसें उपहार स्वरूप दी हैं। सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने, भूकंप के बाद नेपीचंद्र महाविहार के पुनर्निर्माण, बुढ़ानीलकंठ नगर पालिका में बुढ़ानीलकंठ धर्मशाला के पुनर्निर्माण और भारत अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र का निर्माण कार्य चल रहा है।
भारतीय दूतावास ने बताया कि अगले 10 वर्षों में नेपाल से 10 हजार मेगावाट बिजली खरीदने की घोषणा और उसके अनुसार किए गए समझौतों का भी विवरण पेश किया है। भारत पहले ही नेपाल से 631 मेगावाट बिजली खरीदना शुरू कर चुका है। इसके लिए मध्यावधि का समझौता भी आगे बढ़ चुका है। इसके अलावा 132 केवी क्षमता की टनकपुर-महेंद्रनगर ट्रांसमिशन लाइन से भारत को बिजली निर्यात भी शुरू हो गया है।