नई दिल्ली- 29 दिसंबर। उज्बेकिस्तान में कथित रूप से भारत निर्मित कफ सिरप पीने से कुछ बच्चों की मौत होने के संबंध में ताशकंद स्थित भारतीय दूतावास ने उज्बेक अधिकारियों से जानकारी मांगी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि उज्बेकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर भारत सरकार से इस मुद्दे को नहीं उठाया है। भारतीय दवा उद्योग की दुनियाभर में साख है तथा उज्बेकिस्तान की घटना के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों ने जांच शुरू की है। प्रवक्ता ने इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति का उल्लेख किया।