मधुबनी 07 अक्टूबर।भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी 18 वीं बटालियन लौकहा बीओपी के जवानों ने एक विदेशी महिला एवं उसके बच्चों के साथ तीन भारतीय नागरिक को हिरासत में लिया है। पूछताछ करने के बाद लौकहा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। घटना शनिवार की सुबह की बताई जाती है। लौकहा के सीमा कस्टम चेक पोस्ट के समीप नकाब लगाए एक महिला चार बच्चें के साथ नेपाल से भारत में प्रवेश करने के लिए नाका जांच चैकी पर आयी। उसके साथ तीन भारतीय नागरिक भी साथ थे। जांच कर रहे एसएसबी जवानों के द्वारा पूछताछ किया गया, तो विदेशी महिला समेत अन्य सहयोगी सभी घबराने लगे। जवानों के पूछताछ में उक्त महिला ने अपना नाम बेगम ताहिरा जिला आईकाप मोतीदांग प्रदेश म्यांमार बताया। जबकि अन्य भारतीय सहयोगी दरभंगा जिले के धनश्यामपुर बसौली निवासी 64 वर्षीय मो.फरमुद पिता स्वः मो. यूसुफ, धनश्यामपुर निवासी 51 वर्षीय मो. कादीर पिता स्वः रोसो एवं सिमरी गांव निवासी 41 वर्षीय मो. नियामत पिता स्वः मो. युनूस बताया गया है। हिरासत में लिए गए विदेशी महिला ने बताया कि नेपाल के काठमांडू से तीनों लोगों के साथ यहां तक आयी हूं। इन सभी भारतीय नागरिकों ने कहा कि भारत में हमारे घर पर ठहर कर दिल्ली चले जाना। हिरासत में लिए गए विदेशी महिला के पास म्यांमार का पासपोर्ट उपलब्ध है, जबकि अन्य कागजात नहीं है। हिरासत में लिए गए विदेशी महिला समेत अन्य सभी भारतीय नागरिक को लौकहा थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया।