

मधुबनी।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी अंतर्गत हरलाखी थाना क्षेत्र के हरिणे कैंप के जवानों ने नेपाल से बाइक पर दो किलो गांजा लेकर भारत में प्रवेश कर रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। धंधेबाज की पहचान नेपाल के धनुषा जिला अंतर्गत जटही थाना क्षेत्र के नगराइन गांव निवासी रामललित मंडल के रूप में हुई है। धंधेबाज बॉर्डर पीलर संख्या 280 के रास्ते नेपाल से बाइक में दो किलो गांजा छुपाकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया। जहां नाका गश्ती में तैनात जवानों ने जांच के दौरान युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। हरिणे कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर दीपक कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार युवक को बाइक व गांजा के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए हरलाखी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि एसएसबी अधिकारी के लिखित प्रतिवेदन पर गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए न्यायालय भेजने की तैयारी चल रही है।



