
मधुबनी-31 अक्टूबर। ललमनिंया थाना क्षेत्र में शराबियों की गिफ्तारी लगातार जारी है। इसी कड़ी में शनिवार शाम ललमनियां पुलिस ने सीमापार से पीकर आ रहे पांच पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया। उन्हें थाने के पास से ही इन्डो-नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में पकड़ा गया। उनकी पहचान लदनियां थाना क्षेत्र के करहरवा के राम लाल यादव,लौकहा थाना क्षेत्र के नहरी के कारी पासवान और सुनील पासवान,बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरैल के राज कुमार, लदनियां थाना तथा ललमनियां के फूलहसन के रूप में की गयी है। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं में मामला दर्जकर जेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



