
भारत
भारतीय हाजियों का पहला काफिला एयरपोर्ट पहुंचा
नई दिल्ली- 16 जुलाई। हज से वापसी का सिलसिला राजधानी दिल्ली में आज से शुरू हो चुका है। सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारतीय हाजियों की पहली फ्लाइट पहुंची। जानकारी के अनुसार पहली फ्लाइट में 410 हाजी भारत आए।
इनमें दिल्ली के 136, उत्तरप्रदेश के 269, हरियाणा के 03 और जम्मू कश्मीर के 02 हज यात्री शामिल है। हाजियों के स्वागत के लिये उनके रिश्तेदार-घरवाले आईजीआई एयरपोर्ट पर रात 02 बजे से ही जमा हो गए थे।