बर्मिंघम- 03 अगस्त। भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को कनाडा को 3-2 से हराकर बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत के लिए सलीमा टेटे (3′) , नवनीत कौर (22′) और लालरेम्सियामी (51′) ने गोल किया, जबकि कनाडा के लिए ब्रायन स्टेयर्स (23′) और हन्ना हॉन (39′) ने गोल किया। 04 अगस्त को इंग्लैंड और वेल्स के बीच अंतिम पूल ए मैच के बाद सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम के प्रतिद्वंद्वी का फैसला होगा।
भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के तीसरे मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल किया। नवनीत कौर ने बाएं फ्लैंक से एक शानदार पास दिया और सलीमा टेटे ने गेंद को गोल में डालकर भारत को मैच में 1-0 की बढ़त दिला दी।
मैच के 22वें मिनट में, लालरेम्सियामी ने नवनीत के दाहिने फ्लैंक से एक शानदार पास किया, जिसे नवनीत ने गोल में बदलकर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। हालांकि, इसके तुरंत बाद, ब्रिएन स्टेयर्स ने 23वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर कनाडा का खाता खोला।
मैच के 39वें मिनट में कनाडा ने पेनल्टी कार्नर हासिल किया और हन्ना हॉन ने इसे गोल में बदलकर कनाडा को 2-2 की बराबरी दिला दी।
मैच के 51वें मिनट में लालरेम्सियामी ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को 3-2 से बढ़त दिला दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।