
भाजपा सिर्फ डर की राजनीति पैदा करती है: हार्दिक पटेल
प्रतापगढ़-19 दिसंबर। भाजपा शासन काल में किसान बर्बाद हुआ है। जबकि इनके नेताओं की आय दोगुनी से भी अधिक हो गई। यह बातें रविवार को कांग्रेस पार्टी गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के कांधरपुर बाजार में आयोजित किसान महापंचायत का में कही है।
हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के नहीं, बल्कि महात्मा गांधी और सरदार पटेल के गुजरात से चलकर सदर उम्मीदवार डॉ नीरज त्रिपाठी के लिए आप से समर्थन मांगने आया हूं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने देशवासियों से किए वायदे को पूरा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही ईडी और सीबीआई की टीम पूरी तरह से सक्रिय हो जाती है। आखिर कब तक ये भाजपा के लोग ईडी और इनकम टैक्स के नाम पर लोगों को डरायेंगे। भाजपा सिर्फ डर की राजनीति पैदा करती है, इसलिए अब भाजपा की सरकार को हटाना जरूरी हो गया है। कहा कि कोई कितना भी डराए और धमकाए उप्र के भविष्य के लिए कांग्रेस संघर्ष कर रही है। महंगाई से बचने के लिए एक ही तरीका है भाजपा को चुनाव में हरवाओं, कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा, रोजगार जैसे सभी मोर्चे पर सरकार फेल रही है।
हार्दिक पटेल ने विधानसभा चुनाव में सदर सीट से डॉक्टर नीरज त्रिपाठी को जिताने की अपील की। किसान महापंचायत में प्रतापगढ़ के अलावा सुल्तानपुर अमेठी एवं जौनपुर जिले के किसान भी शामिल हुए।