
भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के इस्तीफे का मामला सुलझा
पटना- 11 जनवरी। दो दिन पूर्व नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा था लेकिन अब यह मामला सुलझ गया है। इस्तीफे की पेशकश के बाद मंगलवार को पहली बार भाजपा विधायक रश्मि वर्मा मीडिया समक्ष आयी। उन्होंने कहा कि जिस परेशानी को लेकर मैंने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष इस्तीफे की पेशकश की थी,उसे सुलझा लिया गया है।
विधायक ने कहा कि भाजपा परिवार में बैठकर मामले को सुलझा लिया गया है। मुझे आश्वासन मिला है कि एक हफ्ते के भीतर सब कुछ ठीक हो जाएगा। सारी बातें हो गयी हैं। मेरी सभी शिकायतें दूर हो गयी है। मैंने पर्सनल मैटर की वजह से यह कदम उठाया था। इसे लेकर मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं है। हमने बैठकर मामले को शॉटआउट कर लिया है।
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार कमजोर नहीं है। इस प्रकरण से ना तो कोई दिक्कत होती और ना ही किसी तरह का असर सरकार पर पड़ता। इस मौके पर मौजूद उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भावना में आकर लोग ऐसा कर लेते हैं। उनकी सभी समस्याएं दूर हो गयी है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने इस्तीफे की पेशकश करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपने निजी कारणों से इस्तीफा दे रहीं है। रश्मि वर्मा के इस पत्र से एनडीए में हड़कंप मच गया था।



