
6 अगस्त 2021 दिल्ली
दिल्ली के नांगल गाँव में 9 साल की बेटी के साथ हुई दरिंदगी ह्रदय विदारक है। देश की राजधानी ही नहीं पूरे देश मैं बेटियों का ये हाल है ! प्रतिदिन देश के हर जिले हर राज्य से कोई ना कोई बलात्कार की घटनाएं लगातार सुनाई दे रही है बलात्कार की घटनाएं आम घटनाओं की तरह होने लगी है इस पर किसी भी राजनीतिक दल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नजर नहीं आती !
लेकिन भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण देश की प्रत्येक बहन को न्याय दिलाने देश के कोने कोने में पहुंच ही जाते हैं चाहे हाथरस कांड हो या दिल्ली का नांगल कांड ! इन दिनों दिल्ली में 9 साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी ने देश एक गहरा जख्म दे दिया है
लेकिन हर बार की तरह इस बार भी भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण इस बहन को न्याय दिलाने उनके घर पहुंचे और घरवालों से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और न्याय के लिए अपनी इस लड़ाई को अंतिम सांस तक लड़ने का वादा भी किया
रावण का यह अंदाज प्रत्येक बहन की लड़ाई को अपनी लड़ाई समझ लेना और हर घर तक न्याय दिलाने के लिए पहुंचना उन्हें देश की राजनीति में नेता की जगह जन-जन का बेटा साबित करता है
खास रिपोर्ट के अनुसार चंद्रशेखर आजाद रावण जाति धर्म को वरीयता देने के बजाय मानवता को वरीयता देकर प्रत्येक जाति या धर्म की लड़की को अपनी बहन मानकर लड़ाई को लड़ते हैं और उन्होंने ऐसी लड़ाई में पिछले दिनों आपने देखा बहुत लड़ी है और उन में जीत दर्ज भी की है और बहनों को न्याय दिलाने में कामयाब भी रहे हैं
अब देखना यह है इस लड़ाई को चंद्रशेखर आजाद किस तरीके से लड़ते हैं और बहन को कब तक न्याय मिल सकेगा.
पीड़ित परिवार से मिलकर चंद शेखर आजाद ने कहा कि आज मैं पीड़ित परिवार से मिला और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया।
आज शाम 5:00 बजे चंद्रशेखर आजाद ने राष्ट्रीय स्तर पर कैंडल मार्च के आयोजन का आव्हान किया है और वह स्वयं दिल्ली इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालकर बहन को न्याय दिलाने की अपील करेंगे
कैंडल मार्च का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से शाम 5:00 बजे इंडिया गेट पर किया जाएगा जिसकी अगुवाई चंद्रशेखर आजाद स्वयं करेंगे
स्पेशल रिपोर्ट राष्ट्रभक्त दैनिक शोषित समाचार