
भारत
भरतपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा किया गया औषधि वितरण – दिलीप
भरतपुर, रिपोर्टर दिलीप ,
6 अगस्त : हलेना ,भरतपुर, 5 अगस्त गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ के द्वारा घर घर जाकर औषधीय योजना के अंतर्गत पौधा वितरित करते हुए जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य खूबी राम शर्मा के द्वारा वृक्षारोपण के पर्यावरण के लिए वृक्षों के महत्व के बारे में बताया है
जिस तरह से मनुष्य जीवन जीने के लिए महत्व होता है उसी प्रकार से वृक्षों को भी जीवन जीने का महत्व होता है मनुष्य का यह कर्तव्य बनता है उनकी सुरक्षा के लिए हर किसी को वृक्षों का साथ निभाना चाहिए चाहिए व खूबी राम जी ने यह भी बताया कि हमें वृक्षों की देखभाल करनी चाहिए और निरंतर पानी डालना चाहिए वृक्षों की सुरक्षा करनी चाहिए