
भय-भूख-भ्रष्टाचार के विरुद्ध सपाइयों ने साइकिल रैली निकाली ,छोटे लोहिया के रास्ते पर चलकर 2022 में सरकार बनाने का दावा
प्रयागराज 6 अगस्त : नैनी, प्रयागराज। यूपी सरकार के जन विरोधी रवैये व भय-भूख-भ्रष्टाचार के विरुद्ध सपाइयों ने साइकिल रैली निकालकर प्रयागराज के शहर दक्षिणी के नागरिकों को जागरूक किया।
जानकारी के अनुसार छोटे लोहिया प0 जनेश्वर मिश्र की याद में आज समजवादी पार्टी के मजदूर सभा के नगर अध्यक्ष एस पी यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने नैनी के पीडीए कालोनी, दूर्वाणी नगर, गंगापुरम, राम नगर चौराहा, लोकपुर, पूरा फतेह मोहम्मद होते हुए अरैल तक साइकिल रैली निकाली जिसमें सैकड़ों साइकिल चालकों के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी पैदल, मोटर साइकिल व चार पहिया वाहनों से भी साथ दिया।
इस अवसर पर एस पी यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह सिर्फ जातिवादी, मजहबी व उन्मादी राजनीति करते हुए तानाशाही की इन्तेहाँ पर उतारू है जबकि जनता के मुद्दों से उसका कोई सरोकार ही नही है। उन्होंने कहा कि भय-भूख-भ्रष्टाचार से ऊब चुकी जनता केवल आगामी चुनाव का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि अंधेरा छंटेगा व उजाला आएगा जबकि छोटे लोहिया प0 जनेश्वर मिश्र जी के सिद्धांतों पर कार्य करते हुए समाजवादी उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से अगली सरकार बनाएगी।
इस अवसर पर राम सेन, आलोक प्रजापति, गुड्डू, राजरूप, कल्लू, दशरथ बच्चा हेला, सोनू पासी, प्रभात गिहार, पप्पू खान, राहुल रावत, जुनैद, बऊ तिवारी, शिव पासी, जौनी आलम, मनोज, अरुण, विशाल, नत्थू सिंह, कृष्ण कुमार बिंद आदि ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ साइकिल रैली में भाग लिया।