ब्रिटनी स्पीयर्स ने कहा जब तक उनके पिता उनके करियर पर कण्ट्रोल रखेंगे तब तक परफॉर्म नहीं करेगी. 2008 में कंज़र्वेटरशिप के तहत ब्रिटनी के पिता ये अधिकार मिला हुआ है.ब्रिटनी ने इन्स्ताग्राम पोस्ट के माध्यम से लिखा, “इस कंज़र्वेटरशिप ने मेरे सपनों को मार दिया है… अब मेरे पास कुछ बचा है तो है उम्मीद.” उनके पिता ही कानूनी रूप से उनके सारे फैसले लेते है.ब्रिटनी ने समझौते को अपमानजनक बताया है और वो इसे ख़त्म करना चाहती हैं.
