जयपुर- 26 अगस्त। सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा तीन सितम्बर को जयपुर में ब्राह्मण महासंगम का आयोजन किया जा रहा है। ब्राह्मण महासंगम को सफल बनाने के लिए 22 अगस्त को चांदपोल स्थित हनुमान मंदिर से ब्रह्म ज्योति रथ यात्रा को रवाना किया गया है जो अब तक जयपुर शहर के 250 मंदिरों में जा चुकी और वहां मंदिर के पुजारी और संत-महंतों को आमंत्रित किया जा रहा है।
प्रदेश संगठन मंत्री पंडित श्याम शास्त्री ने बताया कि महासंगम को सफल बनाने के लिए 22 अगस्त से 2 सितम्बर तक जयपुर शहर के प्रमुख मंदिरों में ब्रह्म ज्योति निकाली जा रही है। रथ यात्रा का रामगंज चौपड़ पर मुस्लिम समुदाय ने भगवान परशुराम जी को अपना आदर्श बताते हुए ब्रह्म ज्योति यात्रा का स्वागत किया और बताया कि ये अपने आप में अनूठी बात है कि भगवान परशुराम जी की मातृ-पितृ भक्ति मुस्लिम समाज भी मानता है।
ब्रह्म ज्योति के संयोजक आशीष पाराशर ने बताया कि ब्रह्म ज्योति में अखण्ड ज्योति भगवान परशुराम जी का रंगीन चित्र और प्रसाद वितरण हो रहा है। साथ ही ब्राह्मण महासंगम के पर्चे भी वितरित किये जा रहे है। इस ज्योति का स्वागत मंदिर मंहतो के अलावा स्थानीय पार्षद भी कर रहे है। इस महासंगम के लिए ना केवल जयपुर वरन देश के प्रमुख संत-महंतों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। महासंगम में आमंत्रण के लिये ब्रह्म ज्योति की पूजा अर्चना सभी मंदिरों के बाहर हो रही है। इसमें 5 घी के दीपक हर मंदिर में जलाये जा रहे है और भगवान से प्रार्थना की जा रही है कि महासंगम को सफल बनाये।