ब्राउन शुगर और 8.89 लाख बरामद, 3 गिरफ्तार

पलामू- 18 मार्च। पुलिस ने पलामू जिले में ब्राउन शुगर और 8.89 लाख रुपये के साथ तीन आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले के डालटनगंज-गढवा मुख्य मार्ग पर चैनपुर थाना क्षेत्र के मंगरदाहा घाटी में की गयी है। ब्राउन शुगर को खरीदकर गुमला ले जाने की तैयारी थी।

गिरफ्तार आराेपिताें में गढवा के पठानटोली के मनीष कुमार (22) , हुसैनाबाद के दातानगर के मो. तूफान राइन (20) और गुमला के पालकोर्ट थाना के बनिया टोला के चिराग कुमार सिंह (20) शामिल है। इनके वाहन की तलाशी लेने पर कार की डैशबोर्ड से तीन सौ ग्राम ब्राउन शुगर और मनीष के पास से 8 लाख 89 हजार रूपए और चिराग के बैग से 410.56 ग्राम ब्राउन शुगर एवं एक सोने का चेन, एक चांदी की ब्रासलेट, एक चांदी की अंगूठी और दो सोने की अंगूठी बरामद की गयी।

मंगलवार काे एसपी कार्यालय में एसडीपीओ सदर मणिभूषण प्रसाद ने जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि 17 मार्च को गुप्त सूचना मिली कि गढवा रोड की ओर से एक कार (जेएच03 एआर9151) से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर कुछ लोग डालटनगंज की ओर आ रहे हैं। मामले की गंभीरता काे देखते हुए टीम बनाकर चैनपुर सीओ के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में गढवा की ओर से उक्त कार आते दिखी। पुलिस को देखते ही कार रोककर उसमें बैठे तीन लोग भागने लगे। लेकिन माैजूद पुलिस टीम ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया।

एसडीपीओ ने बताया कि चिराग ब्राउन शुगर खरीदने के लिए गढवा आया था। उसने 410.56 ग्राम ब्राउन शुगर एवं अन्य सामानों की खरीद की थी। इसके बदले मनीष को 8 लाख 89 हजार रूपए दिए थे। तीन सौ ग्राम ब्राउन शुगर कार की डैशबोर्ड में रखा गया था। गढवा में डील के बाद मनीष और तूफान चिराग को कोयल पुल के पास छोड़ने के लिए आ रहे थे।

एसडीपीओ ने बताया कि बिहार के आरा से ब्राउन शुगर खरीदा गया था। आरा से लेकर गढवा और गुमला तक के ब्राउन शुगर तस्करी नेटवर्क को जोड़कर अनुसंधान किया जा रहा है। तीनों पहली बार पकड़े गए हैं।

कार्रवाई टीम में पुलिस निरीक्षक सदर जीतराम महली, थाना प्रभारी चैनपुर श्रीराम शर्मा, पु.अ.नि. बाबूलाल दुबे, रंजीत कुमार, एएसआई अजय कुमार गुप्ता, रामचन्द्र चौधरी, हवलदार आनंद मसीह टोपनो, जवान शीतल मुर्मू शामिल थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!