
बैंक ऑफ महाराष्ट्र पटना अंचल के उपभोक्ता की बैठक में बोले महाप्रबंधक -बैंक का व्यवसाय निरंतर हो रहा बेहतर
पटना 21 दिसंबर। बैंक ऑफ महाराष्ट्र देश का एक अग्रणी बैंक है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पटना अंचल कार्यालय द्वारा 21 दिसंबर 2021 को एक विशेष ग्राहक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के महाप्रबंधक एस. के. सावंत ने की। ग्राहक बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सहजानंद सिंह, नैशनल आईएमए प्रेसिडेंट उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में क्रेडाई बिहार के प्रेसिडेंट सचिन चंद्रा भी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक श्री सावंत ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र देश के विभिन्न स्थानों पर अपनी शाखाएं खोल रहा है। हाल में,उसने प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिरूमला,तिरूपति में अपनी 2000वीं शाखा का शुभारंभ किया। इसी प्रकार पटना अंचल के अंतर्गत भी विभिन्न जिलों में बैंक की शाखाएं खोली जा रही हैं। बैंक का व्यवसाय भी निरंतर बेहतर होता जा रहा है। आज हमारा बैंक विभिन्न मानदंडों में नंबर 1 बैंक है। इस अवसर पर अंचल प्रबंधक,पटना अंचल सी. बी. सिंह ने भी ग्राहकों को संबोधित किया।
उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एक प्रमुख ध्येय ग्राहक सेवा है। हम निरंतर आपको बेहतर सेवा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बैंक के विभिन्न उत्पादों के विषय में भी ग्राहकों को जानकारी दी। उप अंचल प्रबंधक शशि कुमार ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए बैंक के विभिन्न डिजिटल उत्पादों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ.सहजानंद सिंह ने बैंक की निरंतर प्रगति हेतु बैंक को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बैंक की ग्राहक सेवा के प्रति संतोष भी व्यक्त किया।क्रेडाई बिहार के प्रेसिडेंट सचिन चंद्रा ने भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ग्राहक सेवा की सराहना की। तथा बैंक के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा आज रिटेल/ एमएसएमई एक्सपो का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के महाप्रबंधक एस. के. सावंत ने की। कार्यक्रम के दौरान अंचल प्रबंधक,पटना अंचल सी.बी. सिंह और उप अंचल प्रबंधक शशि कुमार भी उपस्थित थे। एक्सपो के दौरान महाप्रबंधक सावंत ने बैंक के विभिन्न उत्पादों की जानकारी लोगों को प्रदान की। अंचल प्रबंधक सी. बी. सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि बैंक दिन-प्रतिदिन अपने प्रोडक्ट को customer friendly बनाता जा रहा है।
उन्होंने जानकारी दी कि बैंक के विभिन्न उत्पाद यथा आवास ऋण (6.40%), वाहन ऋण (6.80%),गोल्ड लोन (7.00%), एमएसएमई (6.90%) की ब्याज दरें अन्य बैंकों की तुलना में न्यूनतम हैं। इसके अतिरिक्त बैंक विभिन्न सरकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन भी कर रहा है। कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक श्री सनी सौरभ पांडे भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूर्णिमा पद्मासना,वरिष्ठ प्रबंधक ने किया।



