
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का निवल लाभ 110.70% बढ़कर रू.325 करोड़ हुआ
पटना- 23 जनवरी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र देश का एक अग्रणी बैंक है। बैंक ने अक्तूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में वर्ष दर वर्ष आधार पर 110.70% की वृद्धि के साथ रू.325 करोड़ का निवल लाभ दर्ज किया। बैंक का कुल व्यवसाय भी बढ़कर रू.3,15,620 करोड़ हुआ।
श्री ए. एस राजीव, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ,बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की और बताया कि हमारा बैंक निरंतर रिटेल, कृषि और एमएसएमई सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। हमारी आस्ति गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। बैंक का निवल ब्याज मार्जिन पिछले वर्ष के 3.06% की तुलना में वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 3.11% रहा। बैंक की निवल ब्याज आय भी 16.90% की वृद्धि के साथ रू.1,527 करोड़ रही। बैंक का सकल एनपीए भी पिछले वर्ष की तुलना में घटकर 4.73% रहा। निवल एनपीए में भी कमी आई और वह पिछले वर्ष के 2.59% की तुलना में 1.24% रहा। बैंक का परिचालन लाभ 28.21% बढ़कर रू.1,162 करोड़ रहा। तिमाही के दौरान जमाराशियों और अग्रिमों में भी बढ़ोत्तरी हुई। जमाराशियां वर्ष दर वर्ष आधार पर 15.21% की वृद्धि के साथ रू.1,86,614 करोड़ रही। सकल अग्रिम वर्ष दर वर्ष आधार पर 22.98% की वृद्धि की साथ रू.1,29,006 करोड़ रहा।
इस अवसर पर बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री ए. बी. विजयकुमार और कार्यपालक निदेशक श्री आशीष पाण्डेय और बैंक के समस्त महाप्रबंधकगण भी उपस्थित थे।



