
बूस्टर डोज के नाम पर साइबर अपराधी के धोखाधरी से रहें सावधान: SP
किशनगंज- 19 जनवरी। आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिला पुलिस कप्तान इनामुल हक मेगनू ने आज यहां कहा कि बुस्टर डोज के नाम पर इन दिनों साइबर अपराधी के धोखाधरी से सावधान रहें ।उन्होंने कहा कि आपकी एक गलती से बैंक खाता खाली हो सकता है।इन दिनों साइबर अपराधी बूस्टर डोज के नाम पर आपको कॉल, संदेश एवं ईमेल आ सकता है और कहा जाएगा कि आपने कोविड टीका का दोनों डोज ले लिया है तो आपका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है ।वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी में आपका आधार ,मोबाइल नंबर ,नाम पता, उम्र आदि का एक लिंक पर जानकारी मांगी जाएगी। रजिस्ट्रेशन की बात कहकर पहले ओटीपी भेजा जाएगा और रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए भेजा गया ओटीपी की मांग की जाएगी आपने यदि प्राप्त ओटीपी गलती भेज दिया तो आपके बैंक खाता से राशि कुछ मिनटों में ही खाली हो जाएगा।
एसपी ने कहा कि ऐसे साइबर अपराधी के मेसेज,कॉल या ईमेल से सावधान रहें ।बृस्टर डोज के लिए कोई रजिस्ट्रेशन कराना नही पड़ता है । पहले के दोनों डोज के आधार पर निर्गत प्रमाण-पत्र ही बूस्टर डोज लगवाने के लिए काफी है यदि आप बूस्टर डोज लेने के योग्य है तो आपको बूस्टर डोज लग जाऐगी।



